उत्तराखंडशिक्षा

90 कॉलेजों के लिए परीक्षा पोर्टल खोलने को ईसी की हरी झंडी

श्रीनगर:- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की कार्य परिषद(ईसी) की बैठक में विवि से संबद्ध 90 कॉलेजों की संबद्धता व एग्जामिनेशन पोर्टल(परीक्षा पोर्टल) खोले जाने को लेकर ईसी की हरी झंडी मिल गई है। साथ ही ईसी की बैठक में विवि के विभिन्न विभागों के 11 शिक्षकों के कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत पदोन्नति के निर्णय पर भी मुहर लग गई है। गत सोमवार को विवि की कार्य परिषद की बैठक विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें करीब 20 एजेंडे विवि से सबंद्ध कॉलेजों व अन्य संस्थानों के सबंद्धीकरण के थे। विवि के कुलसचिव डा.अजय कुमार खंडूड़ी ने बताया कि विवि से सबंद्ध 90 कॉलेज/संस्थानों ने सबंद्धता को लेकर तैयार किए गए एफिलिएशन मॉडयूल में रजिस्ट्रेशन करा दिया था।

इनके लिए कार्य परिषद ने एग्जामिनेशन पोर्टल खोलने की अनुमति मिल गई है। जिसके आधार पर सबंद्ध कॉलेजों के छात्र परीक्षा आवेदन कर सकते हैं। इनके लिए परीक्षा फार्म भरे जाने की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 2020-21 के लिए तीन पैरामेडिकल कॉलेजों की परीक्षाएं कराए जाने की अनुमति भी ईसी ने दी है। साथ ही गत वर्ष विवि में हुई शिक्षकों की नियुक्ति के तहत प्रोबेशन पीरियड खत्म होने पर 11 शिक्षकों के स्थायीकरण का मामला भी हल हो गया है। बैठक में विजिटर नॉमिनी प्रो. राजकुमार, प्रो. सुमित्रा कुकरेती, चांसलर नामिनी डा.कैलाश चंद्र शर्मा, प्रति कुलपति प्रो.आरसी भट्ट, प्रो. वाईपी रैवानी, डा.विनय बौड़ाई, डा.जेएस चौहान आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *