उत्तराखंडमनोरंजन

यूट्यूब में धमाल मचा रहा गढ़वाली एल्बम “श्रीनगर कौथिग”, कम समय में 50 हजार का आंकड़ा कर लिया पार

देहरादून:- उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं संगीत की चासनी में पिरोए नए गढ़वाली एल्बम ने यूट्यूब में धूम मचा रखी है। बेहद कम समय में “श्रीनगर कौथिग” नाम के इस गढ़वाली एल्बम ने 50,000 दर्शकों का आंकड़ा पार करते हुए धमाल मचा दिया है।

इन दिनों गढ़वाली गीतों की धूम है जिसे गढ़वाली मूल के लोग विदेशों में भी देख रहे हैं एवं इसका आनंद उठा रहे हैं। इसी कड़ी में केपीजी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर पर “श्रीनगर कौशिक” एल्बम भी शामिल है। एल्बम के निर्माता उत्तराखंड के विख्यात निर्देशक कांता प्रसाद है जबकि एल्बम में मुख्य भूमिका सुनीता नेगी एवं मनोज खत्री ने निभाई है, एल्बम को स्वर मनोज खत्री एवं ममता पवार ने दिए हैं। संगीत राकेश भट्ट एवं विपिन सकलानी का है,जबकि गीत के बोल भी स्वयं मनोज खत्री ने लिखे हैं।

एल्बम मीडिया पार्टनर “भिलंगना एक्सप्रेस डिजिटल मीडिया” है जबकि प्रचार प्रबंधन टीम में मनोज सती, प्रदीप रावत एवं अमित सती है। सफलतम गढ़वाली एल्बम के निर्माण में आनंद कोठारी, सुरेंद्र बिष्ट एवं संजय भट्ट ने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *