हरिद्वार पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, लगभग 3.7 किलोग्राम चरस की बरामद
हरिद्वार:- पुलिस के छापे में ड्रग तस्कर के घर से 3.7 किलोग्राम चरस बरामद की गई। एसएसपी अजय सिंह को मिले इनपुट के आधार कोतवाली लक्सर पुलिस टीम ने ड्रग तस्कर वकील पुत्र असगर के घर के अंदर टीन के बक्से में छुपाकर रखी गयी लगभग 3.7 किलोग्राम चरस बरामद की। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चरस पैडलर से करीब 3.7 किलोग्राम चरस बरामद की गई। उन्होंने बताया कि नेपाल के रास्ते बिहार, उत्तर प्रदेश समेत एवं अन्य प्रांतों से छुपकर धर्मनगरी हरिद्वार में नशे की तस्करी हो रही थी। उन्होंने बताया कि बेहद शातिर तरीके से “ब्लाउजनुमा पाॅकेटदार जैकेट में” छुपाकर बिहार से चरस लायी जाती थी।
बेहद शातिर है गैंग
अभियुक्त उपरोक्त वकील अपने साथी असलम अंसारी निवासी बिहार के साथ मिलकर लंबे समय से चोरी छिपे चरस की तस्करी करता था। ये इतने शातिर तरीके से अपना काम करते थे कि पकड़ में नहीं आ पाए थे। असलम नेपाल के रास्ते चरस को भारत में बिहार राज्य में लाता था वहां से गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) समेत अन्य प्रांतों में पहुंचाता था। इसके द्वारा लक्सर में गुपचुप तरीके से एक कमरा भी इसी काम के लिए लिया गया था जहां से माल की डिलीवरी अभियुक्त वकील उपरोक्त को हो जाने पर, फिर से कमरा बंद करके वापस बिहार चला जाता था। एक बार माल की डिलीवरी अभियुक्त वकील को हो जाने पर आगे की जिम्मेदारी वकील की हो जाती थी।
छुपाकर लाते थे चरस
अभियुक्त वकील/असलम द्वारा चरस को पहले नेपाल से भारत में बिहार राज्य लाकर उसके बाद बेहद शातिर तरीके से बिहार राज्य से शरीर मे बलाउजनुमा जैकेट के अंदर बनाए गए छोटे छोटे पैकेट में इस प्रकार छुपाकर ले जाया जाता था कि सामने से देखने पर किसी भी व्यक्ति को कोई शक नहीं होता था। हरिद्वार पुलिस ने अपनी पड़ताल में अभियुक्त के कब्जे से उस जैकेट को भी बरामद किया है।
गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
प्रकरण में कोतवाली लक्सर पुलिस ने एन०डी०पी०एस० एक्ट के अन्तर्गत गंभीर धाराओं में मु०अ०सं० 542/23 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर, अभियुक्त वकील को जेल भेजा जा रहा है जबकि इसके साथी अभियुक्त असलम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा यू०पी०, बिहार समेत सभी संभावित स्थानों में दबिशें दी जा रही हैं। विवेचना जारी है। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
मकान मालिक के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
पूरे उत्तराखंड समेत हरिद्वार पुलिस द्वारा भी समय-समय पर चलाए जाने वाले सत्यापन अभियान के दौरान किरायेदारों की जानकारी न देने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती रही है परंतु पुलिस द्वारा बार-बार संचार के विभिन्न माध्यमों के द्वारा भी सूचना को प्रचारित-प्रसारित किए जाने के बावजूद भी लोगों द्वारा किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराए जाने से ऐसे लोगों को रुकने का ठिकाना मिल जाता है।
इस मामले में भी अभियुक्त असलम उपरोक्त की जानकारी पुलिस से छुपाकर, उसको अपने घर में पनाह देने पर मकान मालिक के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस एक्ट के अंतर्गत नियमानुसार चालान की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
वकील पुत्र असगर निवासी – सुल्तानपुर लक्सर जिला हरिद्वार
बरामदा माल
1. चरस 3.7 किलो ग्राम
2. ब्लाउजनुमा पोकेटदार जैकेट
1. चरस 3.7 किलो ग्राम
2. ब्लाउजनुमा पोकेटदार जैकेट