वांछित तथा फरार अपराधियों के विरूद्ध गिरफ्तारी की कार्यवाही में , दहेज हत्या के मुख्य आरोपी को सहसपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

वांछित तथा फरार अपराधियों के विरूद्ध गिरफ्तारी की कार्यवाही में , दहेज हत्या के मुख्य आरोपी को सहसपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

देहरादून:- दिनांक 2.11.2022 को थाना सहसपुर पर वादी निवासी ग्राम शंकरपुर थाना सहसपुर ने अभियुक्त 1 – सौरभ ठाकुर (पति) 2 – बलबीर सिंह (ससुर ) 3 – अनीता ठाकुर (सास ) 4 – गौरव ठाकुर (देवर) 5 – सोनी रावत (ननंद ) 6 – परिपूर्ण (नंदोई ) के द्वारा अपनी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करना तथा मांग पूरा ना होने पर दहेज हत्या कर देने के संबंध में दिया जिस पर तत्काल थाना सहसपुर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 326 /22 धारा आईपीसी 304B/ 498A आईपीसी 3/4 दहेज अधिनियम पंजीकृत किया गया.

आज इस मामले में जशपुर पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त सौरभ ठाकुर पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम कृषाली थाना राजपुर देहरादून उम्र 24 (मृतका का पति) को गिरफ्तार किया अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार suddhowala भेजा गया..

नाम पता अभियुक्त
1 – सौरभ ठाकुर पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम कृषाली थाना राजपुर जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष

News Glint

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *