त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार ने 19 अक्तूबर से 20 नवंबर की सुबह 6 बजे तक कुछ कोविड पाबंदियाँ बरक़रार
उत्तराखंड :- उत्तराखंड में कोरोना कम जरूर दिख रहा है लेकिन त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार ने 19 अक्तूबर से 20 नवंबर की सुबह 6 बजे तक कुछ कोविड पाबंदियाँ बरक़रार रखी हैं।
- इस दौरान कोरोना टीकाकरण अभियान पूर्वत: जारी रहेगा जबकि शादी समारोह में 50 फीसदी क्षमता के साथ आयोजन की छूट बरक़रार रहेगी।
- इस दौरान कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए पहले की तरह पहली कक्षा से बारहवीं तक स्कूल खोले जाएंगे।
- टूरिस्ट स्टेशनों पर डीएम वीकेंड को लेकर भीड़ नियंत्रण व कोविड नियम पालन कराएंगे।
- डबल डोज के प्रमाणपत्र के साथ बाहरी राज्य में आ सकेंगे लेकिन सिंगल डोज या बिना वैक्सीन लिए आने वालों को 72 घंटे पूर्व तक का आरटीपीसीआर सर्टिफ़िकेट दिखाना होगा।
- साथ ही बाहर से आने वालों को स्मार्ट सिटी पॉर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।
- चारधाम यात्रियों को भी यहाँ पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
- जबकि राज्य के नागरिकों को चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी।