कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, इलाके में चलाया तलाशी अभियान

कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, इलाके में चलाया तलाशी अभियान

कुपवाड़ा: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया गया है। बताया जा रहा है कि जिले के तंगधार सेक्टर के करनाह में सुरक्षाबलों ने एक अज्ञात घुसपैठिया को मार गिराया है। सुरक्षाबलों की तरफ से इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

इससे पहले गुरुवार को कश्मीर घाटी के सोपोर में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-ताइबा के एक मददगार को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। मददगार की पहचान सोपोर के मंज सीर निवासी उमर बशीर भट के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मददगार के संबंध में मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेना की 52 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और सीआरपीएफ की 177 बटालियन के जवानों के साथ रेलवे स्टेशन पेठ सीर के पास एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। उसके कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड, एक पिस्टल, एक पिस्टल मैगजीन, 15 पिस्टल राउंड और एक मोबाइल फोन सिम कार्ड सहित बरामद किया गया है। उसके खिलाफ पुलिस थाना तारजू में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

News Glint

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *