उत्तराखंडक्राइम

अवैध चरस के साथ 2 अभियुक्तों को कोतवाली हल्द्वानी व एस0ओ0जी नैनीताल ने किया गिरफ्तार

नैनीताल:- पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों की धर – पकड़ करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिये गये है।

प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में उ0नि0 गुलाब सिह चौकी प्रभारी मण्डी कोतवाली हल्द्वानी व जिला स्तरीय एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा वाहन UK01A-8562 ईको स्पोर्टस से तस्करी करते हुये कुल 1.011 किलोग्राम चरस 02 अभियुक्तों को की तस्करी करते हुए मण्डी बाईपास रोड, पी0ड्ब्ल्यू0 डी0 गोदाम से 10 मीटर पहले हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही –

दि0 11.08.2023 को मण्डी बाईपास रोड हल्द्वानी, पी0डब्ल्यू0डी0 गोदाम से 10 मीटर पहले हल्द्वानी के पास चैकिग के दौरान होण्डा तिराहे की ओर से एक सफेद वाहन UK01A-8562 ईको वाहन कार को रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक पुलिस को चैंकिंग करते हुये देखकर वाहन को एक दम से पीछे की ओर मोडने लगा पुलिस को शक होने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल उक्त वाहन को पी0 ड्ब्ल्यू0 डी0 गोदाम से 10 मीटर पहले स़डक के बाई ओर रोककर वाहन की चैकिग की गयी तो वाहन चालक की सीट पर बैठे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रूपेश कश्यप पुत्र राजेन्द्र कश्यप निवासी गली न0 4 राजपुरा हल्द्वानी नैनीताल उम्र 23 वर्ष बताया जबकि दूसरे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शुभम गुप्ता पुत्र चन्द्र प्रकाश गुप्ता निवासी गली न0 01 वेलेजलीलॉज सौरभ होटल के पास थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष बताया जिसके दाहिने हाथ में काले रंग की प्लास्टिक की पन्नी पकडे हुए था।

पुलिस टीम द्वारा दोनों प्लास्टिक की पन्नियों को चैक किया गया तो अभियुक्त रूपेश कश्यप के कब्जे से 0.570 किग्रा अवैध चरस व अभियुक्त शुभम गुप्ता के कब्जे से 0.435 किग्रा चरस, कुल 1.011 किग्रा अवैध चरस बरामद की गयी ।

पूछताछ अभियुक्त- पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि उक्त बरामद चरस को गौलापार से एक व्यक्ति से खरीद कर लाये हैं जिसका नाम पता मालूम नहीं है उक्त चरस को हम दोनों के द्वारा मण्डी व ट्रान्सपोर्टनगर में अधिक दामों में बेचकर मुनाफा कमाने के फिराक में थे।

बरामद माल- अभियुक्तगणों के कब्जे से कुल 1.011 किग्रा अवैध चरस बरामद होना।

वही एक अन्य मामले में संयुक्त चेकिंग के दौरान गोलपार गोलापुल से लगभग 150 मी0 पहले स्टेडियम कि तरफ सडक पर वाहन संख्या UP25DP0318 पर आ रहे 02 व्यक्तियों/अभियुक्तगण क्रमशः

1- नाम शिशुपाल वर्मा पुत्र गुलफाम निवासी शिवनगर पोस्ट सिमरावोरीपुर, थाना-कैंट , जिला बरेली उम्र-26 वर्ष
2-नीलेश पुत्र रामपाल निवासी मुतलकपुर पो0 महमूदपुर थाना आंवला जिला बरेली उम्र-25 वर्ष के कब्जे से क्रमशः107 ग्राम, 111 ग्राम अवैध स्मैक तथा स्मैक को तोलकर बेचने हेतु एक इलेक्ट्रोनिक/बैटरीयुक्त तराजू बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार अभियुक्तगण पिछले एक साल से यह कार्य कर रहे है हल्द्वानी काठगोदाम सहित विगत एक वर्ष में इनके द्वारा सहारनपुर, देहरादून आदि जगह पर भी स्मैक कि बड़ी मात्रा में सप्लाई किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *