देहरादून कांग्रेस भवन में आपस में भिड़े नेता
देहरादून:- उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर देखने को मिली, नौबत मारपीट तक जा पहुंची। इस दौरान कुछ लोगों ने हरीश रावत पर टिप्पणी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता राजेंद्र शाह से मारपीट कर दी।
जी हां दरअसल शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय में हरीश रावत और प्रीतम सिंह गुट के नेता आपस में भिड़ गए। यही नहीं, वाद विवाद बढ़कर हाथापाई तक पहुंच गया। हरीश रावत गुट ने प्रीतम सिंह रावत के गुट के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने हरीश रावत को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी जिसके चलते वह उनसे बातचीत कर रहे थे लेकिन उनके बार-बार टिप्पणी करने के चलते दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। हालांकि, इस हाथापाई में कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र शाह को हल्की फुल्की चोट आई है।