5 गाड़ियों के शीशे तोड़कर लाखों के माल चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्त मसूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून:- 07 दिसंबर 2022 को भिन्न-भिन्न लोगों द्वारा थाना कोतवाली मसूरी पर लिखित तहरीर दी कि हम लोग मसूरी में शादी व अन्य कार्यों से घूमने आए थे हमारी गाड़ियां रोड के किनारे व पार्किंग के बाहर खड़ी थी रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा हमारी गाड़ी के शीशे तोड़कर हमारे लैपटॉप मोबाइल कैमरा म्यूजिक सिस्टम स्टेफनी व अन्य इस्तेमाल इ कपड़े पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस एटीएम कार्ड आदि सामान चोरी कर दिया गया है।
चोरियों के इस मामले का खुलासा करने के लिए 3 टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा मसूरी, राजपुर , जाखड़ व जनपद के विभिन्न स्थानों पर अनेकों सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया सीसीटीवी फुटेज कैमरे चेक किए गए तो वाहन संख्या UK 14 TA1224 एक्सेंट कार की संलिप्तता पाई गई प्रत्येक घटना स्थल पर कार संदिग्ध रूप से घूमती हुई पाई गई है।
दिनांक 10/12/ 2022 को उक्त वाहन UK14TA 1224 एक्सेंट कार टैक्सी मैं दो शातिर अभियुक्तों 01 गौरव कुमार पुत्र लेखराज सिंह निवासी पंजाबी मोहल्ला कनखल हरिद्वार उम्र 20 वर्ष 02.शुभम शाह पुत्र सुंदर शाह निवासी सांझा दरबार कैंपटी रोड मसूरी जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष को सभी चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्त को जिला कारागार सुद्दोवाला भेजा गया।
अभियुक्त गण नशे के आदि है जिनकी प्रोफाइल वर्तमान में चल रहे अभियान के तहत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अनुसार तैयार की गई है।
नाम पता अभियुक्त
1- शुभम शाह पुत्र सुंदर शाह निवासी सांझा दरबार केंपटी रोड मसूरी देहरादून उम्र 23 वर्ष
2- गौरव कुमार पुत्र लेखराज सिंह निवासी पंजाबी मोहल्ला कनखल हरिद्वार मूल जनपद अलीगढ़ उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष
बरामदगी चोरी का माल
1- एक कैमरा जिओ प्रो 10
2- गोगल्स ओकले कंपनी ₹500 नगद
3- मोबाइल एप्पल कंपनी
4- एटीएम 02 डेबिट कार्ड.02
5- लेदर पर्स.01
6- ₹2000 नगद
7- लैपटॉप एचपी आईटेल 850gb, चार्जर
8- दिल्ली मेट्रो कार्ड
9- लैपटॉप लेनोवो कंपनी, चार्जर
10- ड्राइविंग लाइसेंस वादी
11- स्टेफनी टायर.01
12- सिस्टम म्यूजिक सिस्टम.01
अभियुक्त गणों से बरामद माल की अनुमानित कीमत ₹650000 लगभग
घटना में प्रयुक्त वाहन
Uk14 TA 1224 accent car taxi