डाकपत्थर क्षेत्र के अंतर्गत शक्तिनहर में एक व्यक्ति की डूबकर मौत हो गई, SDRF की टीम ने किया रिकवर
देहरादून:- डाकपत्थर क्षेत्र के अंतर्गत शक्तिनहर में एक व्यक्ति की डूबकर मौत हो गई, उक्त व्यक्ति ने रात्रि के समय नहर में छलांग लगाई थी, जिसके चलते वह डूब गया, और उसकी मौत हो गई। व्यक्ति ने ऐसा क्यों किया अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है। क्षेत्राधिकारी विकासनगर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि डाकपत्थर क्षेत्र में शक्तिनहर में रात्रि में एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी है, जिसका कोई पता नही चल पा रहा है।
उक्त सूचना पर SDRF टीम को मिलते ही टीम आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँची। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर सर्चिंग करते हुए शक्ति नहर से उक्त व्यक्ति का शव बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति डॉक्टर था, तथा विकासनगर में ही इनका क्लिनिक था, जोकि स्थानीय लोगों में काफी लोकप्रिय भी थे।
मृतक का विवरण:- उक्त व्यक्ति डॉ0 हंसराज अरोड़ा पुत्र बीरभान अरोड़ा, निवासी विकासनगर।