पुलिस को मिली बड़ी सफलता 7 साल से गुमशुदा चल रहे बच्चे को उसके परिजनों से मिलवाया
देहरादून:– लंबे समय से गुमशुदा चल रहे बच्चों को ढूंढने हेतु 1 माह के अभियान के आदेश जारी किए गए थे जिस संबंध में थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन द्वारा उप निरीक्षक अमरीश रावत के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई जिनके द्वारा थाना क्लेमेनटाउन में विगत वर्षों से गुमशुदा चल रहे बच्चों के सम्बंध में परिजनों से मिलकर जानकारी एकत्र कर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया तो वर्ष 2016 से गुमशुदा बालक राजा (काल्पनिक नाम) निवासी बेल रोड क्लेमेनटाउन के सम्बंध में जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त गुमशुदा बालक लंबे समय से बाल गृह लखनऊ में है।
बाल गृह अधीक्षक लखनऊ से संपर्क कर उक्त बालक की फ़ोटो तथा जानकारी उपलब्ध कराकर सुनिश्चित किया गया कि गुमशुदा बालक ही है तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 28-02-23 को बाल गृह लखनऊ में गुमशुदा बालक को उसके पिता से मिलाया गया गुमशुदा बालक बोलने तथा सुनने में असमर्थ है। 7 वर्ष बाद अपने पिता से मिलकर बालक भाव विभोर हुआ तथा सभी के द्वारा पुलिस के कार्य की सराहना की गयी है । बालक को न्यायालय बाल कल्याण समिति लखनऊ के समक्ष पेश कर गृह जनपद वापस लाया गया।
पुलिस टीम-
1:-थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन श्री सतेंद्र भाटी
2:-उप निरीक्षक अमरीश रावत
3:-का0 1148 अजय कुमार
4:-SPO लक्ष्मण कश्यप