उत्तराखंड

थाना प्रेमनगर क्षेत्र में कानून व्यवस्था प्रभावित एवं शान्ति भंग करने वाले छात्रों के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पुलिस की कठोर कार्यवाही

देहरादून:- आयुष सक्सेना पुत्र राजेन्द्र सक्सेना छात्र उत्तरांचल यूनिवर्सिटी प्रेमनगर देहरादून द्वारा २७ अप्रैल को एक लिखित तहरीर दी कि हमारे ऊपर उत्तरांचल यूनिवर्सिटी प्रेमनगर के गेट न0-2 के पास मुझे एवं मेरे अन्य साथीयों पर अभिनव मलिक व उसके अन्य साथियों द्वारा हमला किया एवं मारपीट की गयी।जिससे मुझे व मेरे साथियों को काफी चोटें आयी है। जिस पर थाना प्रेमनगर में मु0अ0सं0 79/2023 धारा 147/323/504 भादवि कायम किया गया।

निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त सारंग गिल पुत्र सनोज कुमार छात्र बी0 फार्म0 द्वितीय वर्ष उत्तरांचल यूनिवर्सिटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया तथा मुकदमें में सभी नामजद निम्न छात्रों के विरुद्ध निलम्बन हेतु सम्बन्धित कालेज को रिपोर्ट प्रेषित की गयी जिस पर उत्तरांचल यूनिवर्सिटी व बी0एफ0आई0टी0 कालेज द्वारा निम्न छात्रों को तत्काल प्रभाव से सम्बन्धित छात्रों को निलम्बित कर दिया गया है।

उत्तरांचल यूनिवर्सिटी प्रेमनगर में अध्ययनरत छात्र
01-अभिनव मलिक पुत्र श्री संदीप मलिक बी0बी0ए0 द्वितीय वर्ष
02-दिव्यांश बालियान पुत्र श्री विनय कुमार बी0बी0ए0 प्रथम वर्ष
03-सारंग गिल पुत्र श्री सनोज कुमार बी0फार्म0 द्वितीय वर्ष
04-सक्षम पुत्र श्री सुनील कुमार बी.बी.एल.एल.बी. तृतीय वर्ष
05-मन्नत चौधरी पुत्र श्री राजेश कुमार बी0बी0ए0 तृतीय वर्ष
06-हिमांशु तोमर पुत्र श्री दिनेश कुमार बी0सी0ए0 द्वितीय वर्ष
07-रक्षित गहलोत पुत्र श्री सुभाष चन्द्र बी0टैक-सी.एस.ई. तृतीय वर्ष

बी0एफ0आई0टी0 कालेज सुद्धोवाला में अध्ययनरत छात्र
01-रितिक गुज्जर पुत्र अज्ञात BFIT कालेज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *