राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर वार कहा उन्होंने देश को पीछे धकेलने का काम किया

मणिपुर: प्रदेश में 28 फरवरी को पहले चरण के चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचे। इंफाल पहुंचने के बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की फिर एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि ये चुनाव मणिपुर के आने वाले 25 साल को निर्धारित करने वाला है, स्थिरता और शांति की जो प्रक्रिया इन पांच सालों में शुरू हुई है उसमें अब हमें स्थायी बनाना है। इसलिए मणिपुर में भाजपा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बननी बहुत आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला साथ ही एनडीए सरकार की उपलब्धि गिनवाईं। उन्होंने भाजपा शासन में उत्तर-पूर्वी राज्यों में किए गए विकास की जमकर सराहना की।

कांग्रेस शासन में मणिपुर को असमानता और असंतुलित विकास ही मिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते दशकों में आपने अनेक सरकारों, उनका कामकाज और उनके कारनामे देखे हैं। दशकों के कांग्रेस शासन में मणिपुर को असमानता और असंतुलित विकास ही मिला। लेकिन बीते पांच वर्षों में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने मणिपुर के विकास का पूरी ईमानदारी से प्रयास किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *