संरक्षित वन्य जीव 16 जिंदा कछुओं की तस्करी कर फरार हुए तस्करों को दबोचा
हरिद्वार:- थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर संरक्षित वन्य जीव 16 जिंदा कछुओं की तस्करी को असफल करते हुए पुलिस ने दो तत्वों को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व यह दोनों अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर पुलिस को चकमा देने में सफल हो गए थे लेकिन बाद में पुलिस ने दोनों की तलाश करते हुए इन्हें दबोच लिया।
दोनो वन्य जीव तस्करों फोजी, व प्रवीण उर्फ मोरा निवासी संपेरा बस्ती घिस्सू पूरा पथरी घटना के बाद से फरार चल रहे थे । कल दिनांक 13/ 9/22 की रात्रि को मुखबिर ने सूचना दी की मुकदमे से संबंधित दोनों तस्कर जंगल के रास्ते बिजनौर भागने की फिराक में है, जिस सूचना पर वन विभाग श्यामपुर रेंज की टीम को भी साथ में लेकर रात्रि में दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया दोनों अभियुक्त गणों से सघनता से पूछताछ की जा रही है.