10 फीट गहरे नाले में गिरे पिल्ले, होमगार्ड ने कूदकर बचाया, हर जगह हो रही तारीफ
मेरठ: एक दस फीट गहरे नाले में कुतिया के बच्चे गिर गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मियों ने पिल्लों के रोने की आवाज सुनी तो वह नाले में उतरे और कुतिया के बच्चे को बचा लिया। जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मियों ने कुत्तों को बचाकर अलाव जलाया और पिल्लों को गर्मी में काफी देर तक रखा ताकि ठंड से उनकी मौत न हो जाए। मेरठ में पुलिसकर्मियों की इस मदद के बाद हर जगह चर्चा हो रही है। हर कोई यूपी पुलिस की तारीफ कर रहा है।
जानकारी के अनुसार मामला मेरठ के गंगानगर थाने का है। शनिवार को देर रात थाने के सामने नाले में दो पिल्ले गिर गए। थाने के सामने गहरा नाला था। देर रात जब सुनसान सडक़ पर पिल्लों की रोने की आवाज आई तो पुलिसकर्मियों को पिल्लों के नाले में गिरे होने का पता चला। बता दें कि इस ठिठुरती ठंड में सर्दी की परवाह किए बिना होमगार्ड राजीव कुमार ने पिल्लों की जान बचाई।