राष्ट्रीय

रेलवे ने विभिन्न रूटों पर चलने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों के नंबर बदलने का लिया निर्णय

रेलवे ने विभिन्न रूट पर चलने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों के नंबर बदलने का निर्णय लिया है। इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अगले महीने से दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर-ऋषिकेश समेत कई ट्रेनों के नंबर बदल जाएंगे। लिहाजा, ट्रेन का नंबर पता कर ही यात्री निर्धारित स्टेशन पर पहुंचें। साथ ही, रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को अस्थायी तौर पर रुड़की स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया है।

नोटिफिकेशन के अनुसार ट्रेन संख्या 14811 सीकर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 4 अक्तूबर से बदले हुए नंबर 14713 के साथ चलेगी। ट्रेन संख्या 14812 दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर एक्सप्रेस का नंबर 14714 होगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 14711 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर 1 अक्तूबर से ट्रेन संख्या 14816 नंबर से जानी जाएगी। वहीं, ट्रेन संख्या 14712 श्रीगंगानगर-ऋशिकेश-14815 और ट्रेन संख्या 19791 जयपुर-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14734 और ट्रेन संख्या 14825 हिसार-जयपुर एक्सप्रेस चलेगी।

इसके अलावा जयपुर-बठिंडा-जयपुर, धुरी-बठिंडा-धुरी, फिरोजपुर कैंट-फजिल्का-फिरोजपुर एक्सप्रेस का नंबर भी बदल जाएगा। इसके अलावा रेलवे ने कई ट्रेनों को 26 सितंबर से 2 अक्तूबर तक रुड़की रेलवे स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय लिया है। इनमें मुख्य रूप से बनमनखी-अमृतसर-बनमखी जन सेवा एक्सप्रेस, दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा जन नायक एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस, वाराणसी-जम्मू तवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस, यशवंतपुर-कोच्चुवेली-यशवंतपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, कोलकाता-अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस, कोलकाता-नागल डैम-कोलकाता गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *