राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने किया भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान के कार्यालय का उद्घाटन

राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने किया भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान के कार्यालय का उद्घाटन

उत्तराखंड:- जहाँ एक तरफ आचार सहिंता हटते ही सभी पार्टियों ने अपना प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है वही बीएचईएल रानीपुर के भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान के चुनाव कार्यालय का आज राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने उद्घाटन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।

भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान दो बार से बीएचईएल रानीपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और तीसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव कार्यालय के उद्दघाटन के अवसर पर पहुंचे राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने सभी से चुनावों में जुटने की अपील की। राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में धामी सरकार का होना उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है।लिहाजा एक एक सीट भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है और बीएचईएल रानीपुर विधानसभा की जनता इस बार भी आदेश चौहान को अपना हीरो मान चुकी है।

इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान ने लोगों से अपने पक्ष में भारी से भारी मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए भाजपा ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। और बूथ स्तर तक भाजपा का संगठन मजबूती से खड़ा हुआ है।

News Glint

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *