उत्तराखंडक्राइम

पकड़ा गया RDX गैग का सरगना, 07 मोटर साईकिले बरामद

हरिद्वार:-  शिवनन्दन शर्मा पुत्र श्री आर के शर्मा निवासी ग्राम हरजौली जट्ट थाना मंगलौर हरिद्वार द्वारा  कल तहरीर दी गई कि मेरा पुत्र मेरी मो0सा0 रजि0 न0 UK08 8 AM 0748 को लेकर क्वांटम कालेज भगवानपुर मे अध्यन हेतु गया था तो किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरी उक्त मो0सा0 चोरी कर ली गई। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर मामला पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु थाना भगवानपुर पुलिस की अलग अलग टीमे गठित की गयी। इसी घटनाक्रम में विगत कई दिनो से संदिग्ध एवं बिना नम्बर प्लेट की गाड़ियो की जगह जगह चैकिंग बादस्तूर जारी रही परिमाण स्वरूप दिनांक 18.11..2023 को दौराने रात्रि चैकिंग खेलपुर रोड स्थित खाद फैक्ट्री के पास से दो मो0सा0 पर सवार चार लडको को आवाज देकर रूकने को कहा गया तो इनमे से 03 व्यक्ति रात्री का फायदा उठाकर मो0सा0 छोडकर खेतो मे भाग गये 01 व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा मौके पर धर दबौचा गया जिसके द्वारा अपना नाम आशु पुत्र द्वारपाल निवासी चन्देड़ा कोली थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी शिव सिटी कॉलोनी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया गया।

चालक से सख्ती से पूछताछ करने पर व साथियो के भागने का कारण पूछने पर इसके द्वारा बताया गया की यह मोटर साइकिल हमारे द्वारा इसी माह के प्रारम्भ क्वांटम कालेज भगवानपुर के पास से अपने फरार होने वाले साथियो के साथ मिलकर चोरी की थी, जिसके संबंध थाना भगवानपुर से जानकारी करने पर व मो0सा0 का चैसिंस नम्बर चैक करने पर ज्ञात हुआ बरामदा मो0सा0 की चोरी के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 815/23 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत है।

पकड़े गये व्यक्ति से मो0सा0 बरामद होने पर जुर्म धारा 379/411 भादवि से अवगत कराते हुए हस्ब कायदा गिरफ्तार किया गया। व पूछताछ मे बताया की यह दोनो मो0सा0 चोरी की है मै अपने अन्य फरार हुये साथियो के साथ मिलकर अलग –अलग स्थानो से मोटर साईकिले चोरी करने का कामं करता हूं हमने इसके लिये RDX नाम से एक गैग बना रखा है चोरी की गई मो0सा0 को हम किसी सुनसान स्थान पर छुपाकर रख देते है व सौदा होने पर हम राह चलते लोगो को औने –पौने दामो मे मोटर साईकिल बेचकर पैसे आपस मे बांट लेते है हमने लक्सर , रूडकी बहादरबाद , व सहारनपुर देवबन्द से मोसा0 चोरी कर रखी है।

अभियुक्त की निशादेही पर अन्य 05 चोरी की मोटर साईकिल सहित कुल 07 मोटर साईकिल पुलिस टीम द्वारा बरामद की गई अभियुक्त गण द्वारा पक़डे जाने के डर से सभी चोरी कि गई मो0सा0 के रजि0 नम्बर प्लेट निकल दी गई थी। पकड़े गये व्यक्ति से चोरी की मो0सा0 बरामद होने पर जुर्म धारा 379/411/34/भादवि व 41/102 सीआरपीसी से अवगत कराते हुए हस्ब कायदा गिरफ्तार किया गया अभि0 को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा व बरामद चोरी की मो0सा0 के सम्बन्ध मे सम्बन्धित थानो को जरिये उचित माध्यम अवगत कराया जा रहा है।

अपराध करने का तरीका (माडस आंपरेंडी)-

पकडे गये गैग के सरगना अंशु जो कम पढा लिखा है के द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा अपने फरार साथियो के साथ मिलकर RDX नाम से एक गैग बना रखा है हमारा मुख्य उदेश्य अन्तर्राजीय सीमा के इर्द गिर्द के उन सुनसान क्षेत्रो से दुपाहिया वाहन चोरी करना है जहां पर कोई कैमरे नही लगे होते है हम वाहन चोरी की घटना करने को दौरान अपने मोबाइल फोन भी प्रयोग नही करते है ताकि पुलिस की पकड़ मे न आ जाये हमारे दो साथी रैकी करते है तथा दो चोरी का काम करते है ।फिर हम उन चोरी किये गये दोपहिया वाहनो को किसी सुनसान जगह पर छिपाकर खड़ा कर देते है तथा ग्राहक मिलने पर इन चोरी किये गये दोपहिया वाहनो को एक-एक कर औने पौने दामो पर फैक्ट्री मे काम करने वाले कर्मचारियो व अन्य राहगीरो को बेच देते है जिन्हे आने-जाने के लिये वाहनो की आवश्यकता रहती है वे लोग नया वाहन नही खरीद पाते है ।इस कारण वह हमसे वाहन के कागजात भी नही मांगते है।

इन वाहनो को बेचकर हम रूपये आपस मे बांट लेते है। हम मे से आज तक कोई इसी कारण वश पुलिस की पकड़ मे नही आय़ा क्योकि हम चोरी के वाहनो का प्रयोग खुद नही करते थे ।आज गलती कर बैठे ।

बरामद मोटर साइकिलो का विवरण-

1- एक अदद मो0सा0 चेचिस नंबर MBLHA10EE8HG05350 मु0अ0सं0 815/23 धारा 379 बनाम अज्ञात पंजीकृत।
2- एक अदद मो0 साईकिल चेचिस नंबर MBLHA10AMD9K12438 से सम्बन्धित थाना गंगनहर में मु0अ0सं0 678/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत।
3-एक अदद मो0सा0 चेचिस नंबर MBLHAW081KHD11615 से सम्बन्धित मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना देवबन्द में मु0अ0सं0 617/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत।
4-एक अदद मो0सा0 चेचिस नंबर MDLHA11AEE9A15814 के सम्बन्ध मे सिविल लाईन रूडकी मे मु0अ0सं 717/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत।
5- एक अदद मो0सा0 MBLHAW095KHL11722 के सम्बन्ध में थाना कोतवाली लक्सर में मु0अ0सं0 1134/22 धारा 379 भादवि* बनाम अज्ञात पंजीकृत
6-एक अदद मो0सा0 चेचिस नंबर MLJAR036H9F16230 थाना बहादरबाद से चोरी।
7-एक अदद मो0सा0 चेचिस नंबर MBLHA10A3DHK16920 रूडकी क्षेत्र से चोरी की गई।

गिरफ्तार शुदा अभि0-
1- आशु पुत्र द्वारपाल निवासी चन्देड़ा कोली थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी शिव सिटी कॉलोनी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार

फरार अभियुक्तगण नाम पता-
1-गौरव पुत्र शेर सिंह निवास करोन्दी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार हाल निवासी सिसोना थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
2-आकाश पुत्र नामालूम निवासी जड़ोदा पान्डा सहारनपुर उ0प्र0
3- राहुल उर्फ लंगड़ा पुत्र विजय पेन्टर निवासी छुटमलपुर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर उ0प्र0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *