लोक निर्माण विभाग और पी0एम0जी0एस0वाई0 (PMGSY) के अन्तर्गत मार्गो का कार्य
देहरादून: लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत आज कुल 161 मार्ग अवरुद्ध हुये तथा 33 मार्ग कल के अवरूद्ध थे अर्थात कुल 194 अवरूद्ध मार्गों में से 49 मार्गों को आज खोल दिया गया है। शेष 145 मार्ग अवरूद्ध हैं, जिसमें से
- 01 राष्ट्रीय राजमार्ग,
- 30 राज्य मार्ग,
- 15 मुख्य जिला मार्ग,
- 09 अन्य जिला मार्ग एवं
- 90 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध है।
इसके अतिरिक्त पी0एम0जी0एस0वाई0 के अन्तर्गत आज 94 मार्ग अवरुद्ध हुये तथा 65 मार्ग कल अवरूद्ध थे अर्थात कुल 159 अवरूद्ध मार्गो में से आज 19 मार्गो को खोल दिया गया है, शेष 140 अवरुद्ध मार्गो को खोले जाने की कार्यवाही गतिमान है। वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्गों पर 03 मशीने, राज्य राजमार्गो पर 34 मशीने, मुख्य जिला मार्गो पर 23 मशीने, अन्य जिला मार्गो पर 10 मशीने, तथा ग्रामीण मार्गो पर 105 मशीने, कुल 175 मशीने कार्य कर रही है। इसके अतिरिक्त पी0एम0जी0एस0वाई0 के मार्गो पर 97 मशीने लगायी गयी है।