नीलकंठ जाने के लिए कावड़ियों के लिए हल्के /दो पहिया वाहनों के लिए रूट प्लान
नीलकंठ जाने के लिए हरिद्वार की तरफ से आने वाले कांवड़िये हल्के वाहन व दुपहिया वाहन के साथ पशुलोक बैराज से गरुड़चट्टी होते हुए नीलकंठ जाएंगे।
वापसी के लिये रूट
नीलकंठ से गरुड़ चट्टी होते हुए ब्रह्मपुरी, तपोवन,भद्रकाली होते हुए नटराज की तरफ जाएंगे.
कांवड़ सम्बन्धी भारी वाहनों के लिए रूट प्लान
सभी भारी वाहन आईडीपीएल पार्किंग/ चंद्रभागा पार्किंग ढालवाला में पार्क किए जाएंगे।पार्किंग से ऑटो/ विक्रम के माध्यम से राम झूला तक आएंगे व रामझूला से नीलकंठ की ओर पैदल जाएंगे।
वापसी के लियेे
वापसी के लिए जानकी सेतु होते हुए अपने गनतव्य की ओर जाएंगे।
रामझूला व जानकी सेतु टू व्हीलर(कांवड़ सम्बन्धी) हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा