SOG व ALMORA POLICE टीम ने चोरी के माल के साथ 01 युवक को किया गिरफ्तार

SOG व ALMORA POLICE टीम ने चोरी के माल के साथ 01 युवक को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा:- 21 जून की सांय को राजेश कुमार नन्दा पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद निवासी- ग्राम शैल एनटीडी थाना व जिला अल्मोड़ा* द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी कि वादी के घर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला तोड़कर 14 लाख के सोने-चाँदी के आभूषण व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। चोरी का शीघ्र खुलासा व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश यादव को तत्काल टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा व प्रभारी एस0ओ0जी0 सुनील धानिक द्वारा संयुक्त टीम गठित की गई ।

SOG द्वारा सतर्कता बरतते हुए संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर* क्षेत्र में जानकारियाँ जुटाकर छानबीन शुरु की गई । *SOG व अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी का शीघ्र खुलासे के लिए संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग शुरू की तो, *स्यालीधार बैंड से पहले तलाड़बाड़ी जाने वाली कच्ची सड़क* के पास *01 युवक स्यालीधार की ओर आता दिखा, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा था*, जिसकी पीठ में बैग टगा था, शक होने पर बैग की *तलाशी ली गई तो बैग से सोने-चाँदी के आभूषण व 01 कैमरा, कीमत 14 लाख रु0 के बरामद हुए*।

सख्ती से पूछताछ करने पर *युवक ने चोरी किया जाना स्वीकार किया।

पूछताछ पर जानकारी

युवक द्वारा बताया कि वह बोलेरो टैक्सी चलाता है, उस पर काफी लोन होने के कारण लोन भरने के लिए उसके द्वारा ग्राम शैल में श्री राजेश कुमार नन्दा व परिवारजनों के घर में ना होने का फायदा उठाकर ताला तोड़कर चोरी की गई।

गिरफ्तार युवक का नाम
कमलेश काण्पाल उम्र- 25 वर्ष पुत्र श्री मोहन चन्द्र काण्पाल निवासी ग्रा0 व पो0 दरमाट तह0 व जिला अल्मोड़ा ।

बरामदगी
*सोने के आभूषण* – 02 मंगलसूत्र, 01 हार, 04 हाथ के कंगन, 02 मांगटीका, 02 नथ, 01 जोड़े कान के डबल झुमके, 01 जोड़े कान के गोसे, 01 जोड़े कान के झाले, 01 जोड़े कान के लटकनदार टॉप्स, 01 हाथ का ब्रेसलेट, 01 अंगूठी, 01 कान का नगदार टॉप्स, 03 नाक की फुल्ली) व *170 ग्राम चांदी* ( 02 जोड़े पाजेब, 02 जोड़े बिछिया, 01 गले की चेन व 01 यासिका कम्पनी का कैमरा
*कुल कीमत- 14 लाख रुपये।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 सुनील धानिक प्रभारी एस0ओ0जी0
2. उ0नि0 बिशन लाल प्रभारी चौकी एन0टी0डी0
3. उ0नि0 सौरभ कुमार भारती एस0ओ0जी0
4. कानि0 343 खुशाल राम कोतवाली अल्मोड़ा
5. कानि0 दिनेश नगरकोटी
6. कानि0 राजेश भट्ट
7. कानि0 संदीप सिंह

News Glint

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *