उत्तराखंड

एस0पी0 उत्तरकाशी ने चिन्यालीसौड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर मीडिएट कॉलेज में जनजागरुकता शिविर का किया आयोजन

उत्तरकाशी:- ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अन्तर्गत उत्तरकाशी के पुलिस कप्तान, अर्पण यदुवंशी* द्वारा उत्तरकाशी में युवाओं व समाज को नशा, ट्रैफिक नियमों व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से जनपद में ”उदयन” मुहिम की पहल की हुयी है, जो *जागृत युवा, जागृत समाज व सशक्त राष्ट्र की थीम पर आधारित है।* मुहिम के तहत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा समय-समय पर स्कूल, कॉलेज, शिक्षण सस्थानों, गांव, मोहल्लों व अन्य प्रतिष्ठित स्थानों पर जनजागरुकता शिविर आयोजित कर छात्र/ छात्राओं के साथ-साथ युवाओं व समाज को जागरूक करने हेतु व्यापक स्तर पर जनजागरुकता बढायी जा रही, साथ ही युवाओं को उनको कैरियर के प्रति मार्गदर्शन किया जा रहा है।

”उदयन” मुहिम को आगे बढाते हुये दिनांक 01.03.2023 को SP की अध्यक्षता मे उत्तरकाशी पुलिस द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर मीडिएट कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड उत्तरकाशी में जनजागरुकता शिविर आयोजित कर छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव के साथ-साथ, साईबर अपराध, महिला अपराध, ट्रैफिक नियम व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया गया। छात्र/छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ पुलिस अधीक्षक महोदय का स्वागत किया गया, जनजारुकता शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एस0पी0 उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद छात्र/छात्राओं के द्वारा नशे के दुष्प्रभाव पर नुक्कड नाटक के माध्यम से जागरुकता प्रस्तुतियां दी गई।

एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये छात्र-छात्राओं को बताया गया कि *वर्तमान समाज में नशे का दुष्प्रचलन लगातार बढता जा रहा है, आये दिन युवा नशे के चपेट मे आकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। ज्यादातर युवा ही नशे का शिकार हो रहे हैं जो कि बेहद ही गम्भीर समस्या है नशा व्यक्ति को शारीरिक,मानसिक व आर्थिक हर प्रकार से आघात करता है, नशे के चपेट मे आने से व्यक्ति अंत में अपना जीवन भी खत्म कर देता है, नशे से हमें बहुत दूर रहना है तथा अपना पूरा फोकस अपने कैरियर पर करना है। उनके द्वारा बताया गया कि 15 से 20 वर्ष की उम्र में ही बच्चा तय करता है कि उसे जीवन मे क्या करना है और क्या नहीं, इसी उम्र में बच्चे बिगडते भी हैं और अपना भविष्य भी संवारते हैं, गलत संगत में जाने से युवा गलत दिशा में भटक जाता है। इसलिए अपनी संगत हमेशा पॉजिटिव बच्चों के साथ ही रखें।

एस0पी0 द्वारा सभी को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार पर रोकथाम हेतु हेल्पलाईन नं0- 7455991223 जानकारी देते हुये नशे के अवैध कारोबार की सूचना उक्त हेल्पलाईन नं0 पर देने हेतु बताया गया इसके साथ ही इसके साथ ही उनके द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को *महिला अपराध, बाल अपराध,साइबर अपराध एवं ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी साझा की गई।

कार्यक्रम मे प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री कमल कुमार लुण्ठी द्वारा छात्र-छात्राओं को साईबर अपराध, ट्रैफिक नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 व डायल 112 की जानकारी दी गई। उ0नि0 गीता, प्रभारी महिला हेल्पलाइन* द्वारा उपस्थित छात्राओं को महिला अपराधों की व्यापक जानकारी दी गई तथा सभी को उत्तरखण्ड पुलिस एप्प के विभिन्न फीचर (गौराशक्ति, e-FIR, पुलिस सत्यापन, SOS आदि) के बारे मे विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया हुये तथा महिला सम्बन्धी अपराध होने पर उसकी सूचना तुरन्त *डायल 112 व 9411112780 पर देने हेतु बताया गया।
अंत में एस0पी0 सर द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व नुक्कड नाटक की प्रस्तुति देने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री नत्थी लाल बंगवाल, प्रतिसार निरीक्षक श्री जनक सिंह पंवार, प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री कमल कुमार लुण्ठी, प्रभारी महिला हेल्प लाइन उ0न0 गीता सहित अन्य अध्यापकगण एवं अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *