उत्तराखंडक्राइम

थाना रायवाला ने 2 अंतरराज्जीय चोरो को चोरी किये गये वाहन के साथ किया गिरफ्तार

देहरादून:- 1. श्री विपिन कुमार बैरवाण पुत्र सुरेश बैरवाण निवासी छिद्दरवाला द्वारा दिनांक 05.07.2023 को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि उनकी मोटर साईकिल न0 UK12A-7011 TVS अपाचे घर के बाहर से चोरी चली गयी है ।
2. श्री आशीष गैरोला निवासी खदरी श्यामपुर के द्वारा दिनांक 19.06.2023 को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि उनकी बाईक UK12B-6328 स्पेलन्डर रंग काला नेपाली फार्म से चोरी चली गयी है।
3. श्री अशोक कुमार पुत्र विलाश सुन्दरियाल निवासी सत्येश्वर कालोनी हरिपुर कला रायवाला द्वारा दिनांक 09.07.2023 को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि रात्रि मे दुकान का ताला तोडने चोरी करने का प्रयास किया गया है ।
जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी रायवाला के आदेशानुसार मु0अ0स0 136/23 धारा 379 भादवि ,मु0अ0सं0 118/23 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 139/23 धारा 380/457/511 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम सीतापुर तिराहे से होकर ख्याती ढाबा तिराहे के पास सूचना पर ख्याती ढाबे से बहादराबाद बाईपास की ओर गये तो कुछ 20-30मीटर आगे पुलिसगण को सडक किनारे एक सफेद मो0सा0 पर 02 लड़के बैठे मिले जानकारी लेने पर दोनो लड़के सफेद अपाचे मो0सा0 से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे और दोनो मौके पर ही नीचे गिर गये जिस पर हम पुलिसगण द्वारा मौके पर दोनो लड़को को समय 19.30 बजे के लगभग हिरासत पुलिस लिया गया ।

सख्ती से पूछताछ की गयी तो संदीप पाल द्वारा बताया गया कि मै और मोनू दोनो पुराने दोस्त हैं। दिनांक 03.07.2023 को हम दोनो अपने दोस्त अंकित के साथ सेलाकुई गये थे। दिनांक 04.07.2023 को जब हम दोनो देहरादून से रात को 12-1बजे के लगभग अंकित के साथ वापस आ रहे थे तो हम दोनो लाल तप्पड़ से आगे चौक से आगे एक जगह उतर गये और अंकित वहां से चला गया। हम दोनो को अपने अन्य साथीगणों के साथ गाजियाबाद में एक लूट की घटना को अंजाम देना था इसलिए हमे एक अपाचे मो0सा0 की आवश्यकता थी तो हमारी नजर दुकान के बाहर खड़ी उस मो0सा0 पर पड़ गयी हम लोगो ने पांव लगाकर झटके से मो0सा0 का लॉक तोड़ दिया और उसको स्टार्ट कर वहां से निकल गये पहले थोड़ी देर मैने चलाई फिर मो0सा0 मोनू ने चलायी। बाद में पकड़े जाने की डर से हमने मो0सा0 की नम्बर प्लेट रास्ते में निकालकर नहर में फेंक दी थी। फिर मोनू भी अपनी ड्यूटी पर चला गया। हमने यहां जंगल के पास अन्य चोरी का गाडियां भी खड़ी की थी जब मोनू कल यहां आया तो आज हम यह चोरी की मोटर साईकिलों को बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। तथा अपाचे मो0सा0 को लेकर हमने मुजफ्फरनगर जाना था वहां पर हमारे दूसरे साथी भी थे और हमने फिर एक लूट की घटना के लिए इस मो0सा0 का प्रयोग करना था और अन्य डीएल नम्बर की एक मो0सा0 स्पलेण्डर जो हमने कांवड के दौरान चोरी की थी उसे बेचने की फिराक में थे किन्तु आप लोगो ने हमको पकड़ लिया।

स्पलेण्डर मो0सा0 UP12 BK 2841 मेरे नाम पर ही है हम लोग वाहनों को चुराने में इसी से रैकी की थी । सर मेरे व मोनू के खिलाफ मुजफ्फर नगर में चोरी, लूट डैकैती व मर्डर के कई मुकद्में है हमारी गैगस्टर भी खुली है। मैने पिछले साल श्यामपुर ऋषिकेश में अपने साथी कपिल, विक्रांत त्यागी व अजय के साथ मिलकर चैन स्नैचिंग करी थी और विक्रांत ने वहां गोली भी चलाई थी। मैने, मोनू व अंकित लम्बू ने पिछले महिने नेपाली फार्म रायवाला से दिन में एक स्पलेण्डर मो0सा0 चोरी की थी, जिसको हमने हरिद्वार में चलते फिरते किसी को 12000 रू0 में बेच दी थी और हम तीनो ने कांवड़ के दौरान 8-9 जुलाई की रात को हरिपुरकलां में एक दुकान में चोरी करने लगे परन्तु दुकान का ताला नहीं टूटा उस दिन मै अपनी ही मो0सा0 लेकर आया था ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. संदीप पाल पुत्र श्री मनिराम नि0 ग्राण भण्डूर पो0 भिक्की, थाना सिखेड़ा, जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 हाल-महादेवपुरम, रावली महदूद हरिद्वार उम्र-26 वर्ष
2. मोनू उर्फ सागर पुत्र श्री हरपाल नि0 अमित विहार, कोकड़ा थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र-25 वर्ष

वाछिन्त अभियुक्त
3. अंकित पुत्र सुखबीर निवासी सुक्रताल जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0

1 – मो0सा0 अपाचे 200 RTR नम्बर UK12 F 7011
2 – मो0सा स्पलेण्डर नम्बर DL 3SDL 1758
3- मो0सा0 स्पलेण्डर नम्बर UP12 BK 2841

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *