1 सप्ताह में गड्ढा मुक्त सड़कों की स्थिति करनी होगी स्पष्ट दिया अल्टीमेटम
देहरादून:- उत्तराखंड की सड़कों की दशा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब कड़ा रुख अपनाने जा रहे हैं। आज उन्होंने अधिकारियों को साफ स्पष्ट किया कि 1 सप्ताह के भीतर प्रदेश भर में गड्ढा मुक्त लड़कों की स्थिति उन्हें उपलब्ध कराएं। सीएम के इस फरमान से निर्माण एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आम आदमी से जुड़ी बुनियादी सेवाओं को लेकर सरकार बेहद गंभीर है और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा।
आज सचिवालय में आयोजित बैठक में हरिद्वार विशिष्ट कॉरिडोर, पिथौरागढ़ एयरपोर्ट के संचालन, मानसखंड कॉरिडोर, रामनगर-रानीखेत सड़क मार्ग, मां पूर्णागिरि धाम में संचालित विकास कार्यों की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।