ऋषिकेश में प्रस्तावित ऑक्सीजन प्लांट को सरकार से मिली मंजुरी
ऋषिकेश:- कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती है। सरकारी अस्पताल में पिछले एक साल से प्रस्तावित ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण को अब सरकार ने मंजूरी दे दी है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक नए साल से इस पर कार्य शुरू हो जाएगा।
सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के लिए जगह चिह्नित कर रिपोर्ट सरकार को भेज दी है। कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्ल्यूडी) की टीम एक सप्ताह बाद चिह्नित जगह का सर्वे करेगी। अनुमानित 80 लाख की लागत से बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 800 लीटर प्रति मिनट की रहेगी। इसकी पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विजयेश भारद्वाज ने बताया कि सरकार से प्रस्तावित ऑक्सीजन प्लांट को स्वीकृति मिल गई है। 150 बेड के अस्पताल के हिसाब से ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता पर्याप्त है। कोरोना वार्ड, आईसीयू के साथ ही सामान्य वार्ड में भी जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकेगी। जनवरी के दूसरे सप्ताह में ऑक्सीजन प्लांट का कार्य शुरू होने की उम्मीद है।