समय पर खून न मिलने से महिला ने तोडा दम, परिजनों ने हंगामा कर अस्पताल के खिलाफ याचिका दायर की
देहरादून:- विकासनगर में महिला की उपचार के दौरान मौत होने पर परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है और रविवार देर शाम सरकारी अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा भी किया। साथ ही परिजनों ने डाक्टर पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि समय से खून न मिलने से महिला की मौत हुई।
आपको बता दें की महिला का उपचार उपजिला चिकित्सालय में चल रहा था और कुछ रोज पहले ही महिला का रसोली का आपरेशन हुआ था। जिसके बाद महिला लगातार बीमार चल रही थी जिसके बाद समय से खून न मिलने के कारण महिला ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने डाक्टर के खिलाफ तहरीर भी दी है | पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।