बस की चपेट में आए तीन बाइक सवार, एक ने तोड़ा दम, चालक मौके से फरार
मुजफ्फरनगर: क्षेत्र में बोंगला पेट्रोल पंप के पास तीन बाइक सवार मिनी बस की चपेट में आ गए। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, दो गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां से एक की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया।
सोमवार को मुजफ्फरनगर के पुरकाजी निवासी अजय, सुमित और गुरदयाल अपनी मोटरसाइकिल से सिडकुल में रिश्तेदारी में आए थे। यहां बोंगला पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो बहादराबाद की ओर से आते हुए उनकी बाइक मिनी बस की चपेट में आ गई। बस की चपेट में आने से तीनों नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ये देखते ही बस चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष रणबीर सिंह चौहान ने बताया कि शकरपुर निवासी युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गंभीर रूप से घायल गुरदयाल की हालत गंभीर होने पर उसे मुजफ्फरनगर रेफर किया गया है। सुमित का उपचार चल रहा है।