चोरी की 15 मोटर साईकिलों के साथ गिरोह के तीन अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून: देहात क्षेत्र में वाहन चोरी का एक गिरोह सक्रिय होने के सम्बन्ध में जानकारी मिली। जिस संबंध में थानाध्यक्ष भगवानपुर को एक टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। निर्देशों के पालन में जुटी थाना भगवानपुर पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए वाहन चोरी गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा।
12 नवंबर को घर के बाहर से चोरी हुई मोटरसाइकिल मामले की पड़ताल करते हुए घटनास्थल को आने- जाने वाले सीसीटीवी फुटेज से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर दिनांक- 13.11.2022 को पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा। तत्पश्चात अभियुक्तों से संयुक्त रूप से पूछताछ करने उनकी निशांदेही पर थाना भगवानपुर व बाहरी जिलो से चोरी की गई कुल 14 अन्य मोटर साईकिलें व मो0सा0 के पार्टस बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा बरामद की गई चोरी की गाड़ियां
1- मो0सा0 UK17B- 0807 होण्डा साइन थाना भगवानपुर से चोरी
2- मो0सा0 UK17L-0275 हीरो स्प्लेण्डर थाना भगवानपुर से चोरी
3- मो0सा0 UK17E-6332 सुपर स्पलेण्डर थाना भगवानपुर से चोरी
4- मो0सा0 UKO8T-1282 हेक थाना भगवानपुर से चोरी –
5- मो0सा0 UP11AY- 9178 स्पलेण्डर थाना भगवानपुर से चोरी
6- मो0सा0 UKOBAB- 0197 प्लेटिना थाना भगवानपुर से चोरी
7- मो0सा0 UK17C- 8656 स्प्लेण्डर 8- मो0सा0 UK07AE- 8283 सुपर स्प्लेण्डर
9- मो0सा0 UP12AC- 7153 अपाचे
10- मो0सा0 UP11AN- 2687 स्पलेण्डर प्लस
11- मो0सा0 UP24C- 9583 विक्टर TVS 12- मो0सा0 न0 UA08-2062 स्पलेण्डर प्लस
13- मो0सा0 UP11AD- 7856 स्पलेण्डर प्लस 14 मो0सा0 UP11K0178 सीडी डॉन
15- मोटर साईकिल इंजन न0 04E15E06323 स्प्लेण्डर प्लस
नाम पता अभिoगणः-
1- अरविन्द उर्फ झोखा पुत्र नात्थीराम निवासी ग्राम रुहालकी दयालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
2- पंकज उर्फ पंकेश पुत्र तेल्लूराम निवासी ग्राम रुहालकी दयालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
3- इसरार पुत्र बाबू हसन निवासी ग्राम रुहालकी दयालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
फरार अभियुक्तः- 1- सौरभ उर्फ कालू पुत्र तीरथपाल निवासी रूहालकी दयालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार