केदारनाथ रूट पर तिमंजिला होटल भर- भरा कर गिरा, आवागमन बाधित
रामपुर: रुद्रप्रयाग- केदारनाथ रूट पर रामपुर के निकट भूस्खलन की वजह से एक तिमंजिला होटल भरभरा कर गिर गया। मंगलवार सुबह हुए इस हादसे के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। होटल के ध्वस्त होने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। मलबे को हटाया जा रहा है।
यह होटल सड़क से सटा हुआ था। इससे पहले मकान के पास एक चट्टान भी टूटकर गिरी। गौरतलब है कि इलाके में भू स्खलन का खतरा भांपते हुए होटल खाली करवा लिया गया था। बावजूद इसके जन धन हानि का पता किया जा रहा है।