उत्तराखंड एसटीएफ ने केरल पुलिस के साथ चलाया संयुक्त अभियान, हत्या से फरार अभियुक्तों को गोपेश्वर से किया गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ ने केरल पुलिस के साथ चलाया संयुक्त अभियान, हत्या से फरार अभियुक्तों को गोपेश्वर से किया गिरफ्तार

देहरादून:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15 मार्च 2023 को केरल पुलिस द्वारा उत्तराखंड एसटीएफ से संपर्क कर अवगत कराया गया कि थाना चेरपू जिला त्रिचूर केरला में दिनाक 21 फरवरी 2023 को एक स्थान पर करीब 10 लोगों द्वारा एक ब्यक्ति अब्दुल शाहद निवासी त्रिचूर केरला को बुरी तरीके मारकर हत्या की गई है।

इस हत्या के case में केरला पुलिस द्वारा 3 अभियुक्तों को पहले से गिरफ्तार किया जा चुका था लेकिन शेष अभियुक्तगण लगातार फरार चल रहे है, जिस कारण से वहां पर भारी कानून व्यवस्था की समस्या भी बनी हुई थी। केरल पुलिस को इनपुट मिला था कि इस हत्याकांड में शामिल कुछ अभियुक्त उत्तराखंड में आए हुए हैं जिसकी जानकारी केरल पुलिस द्वारा उत्तराखंड एसटीएफ के साथ साझा की गई। जिस पर उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा अभियुक्तों के संबंध में पूरी उत्तराखंड जानकारी कर सुराग जुटाए गए केरल राज्य से आने जाने वालों का ब्यौरा सर्विलांस एवं मैनुअल तरीके से पता किया गया तो पता चला कि गोपेश्वर जनपद चमोली में कुछ केरल के लोग बाहर से आए हुए हैं जिस पर एसटीएफ टीम ने केरल पुलिस को साथ लेकर गोपेश्वर में जाकर अभियुक्तों की तलाश कर आज दिनांक 17 मार्च 2023 को उपरोक्त घटना में फरार अभियुक्तों को गोपेश्वर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया।

केरल पुलिस द्वारा पकड़े गए चारों अभियुक्तों को अब ट्रांजिट रिमांड के माध्यम से केरल ले जाए जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त गणों के नाम-
1 . आमिर पुत्र अब्दुल कादर नि. करप्पम वेट्टिल जिला त्रिचूर केरला उम्र 30 वर्ष
2 . अरुण पुत्र अनिल निवासी कोडककट्टी जिला त्रिचूर केरला उम्र 21वर्ष
3 . सोहेल पुत्र सिद्दिक नि. कुरुमबिल्ला जिला त्रिचूर केरला उम्र 23 वर्ष
4 . निरंजन पुत्र राजगोपाल नि कुरुमिथ जिला त्रिचूर केरला 22 वर्ष

पुलिस टीम-
क्षेत्राधिकारी STF विवेक कुमार
निरीक्षक अबुल कलाम
SI यादविंदर सिंह बाजवा
SI दिलबर नेगी
HC बृजेंद्र चौहान
Cons महेंद्र नेगी
Cons मोहन अस्वाल

केरल पुलिस टीम
SI अजीत
ASI साइन
HC सोनी
एवं *जनपद चमोली की एसओजी टीम के si नवनीत भण्डारी, का0 चंद्र नगरकोटी और का0 संजय बलूनी* शामिल रहे।

News Glint

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *