अन्य राज्य

वाराणसी: काशी-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं पीएम मोदी

श्रीकाशी विश्वनाथ की नगरी काशी से श्रीराम की नगरी अयोध्या सेमी हाईस्पीड वंदे भारत से जुड़ जाएगी। ट्रेन का रैक भी चेन्नई स्थित आईसीएफ फैक्ट्री में बनकर तैयार है। इस वंदे भारत ट्रेन के अंदर अयोध्या के ऐतिहासिक धरोहरों और श्रीराम के चित्र भी होंगे।

दो दिवसीय दौरे पर 17 दिसंबर को काशी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल इस संबंध में अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस ट्रेन के संचालन का प्रस्ताव छह माह पूर्व रेलवे बोर्ड को भेजा गया था।

पीएम मोदी 17 दिसंबर को शाम करीब चार बजे वाराणसी पहुंचेंगे और बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग ही नदेसर स्थित छोटी कटिंग मेमोरियल के मैदान में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। यहां से वे नमो घाट पर जाएंगे और काशी तमिल संगमम का विधिवत उद्घाटन करेंगे। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के बाद पीएम बरेका में रात्रि प्रवास करेंगे। अगले दिन 18 दिसंबर को उमरहा में स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन करेंगे। यहां पीएम मोदी मौजूद भक्तों को संबोधित करेंगे। यहां से पीएम सेवापुरी के बरकी गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

अधिकारियों ने किया बरकी का निरीक्षण

पीएम मोदी की रैली के लिए चयनित बरकी गांव का शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने निरीक्षण किया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली के लिए यह स्थान उपयुक्त है। 18 दिसंबर के आयोजन की तैयारियां शुरू करा दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *