अपने मैनेजर की शादी में रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण पहुंचे वीरेंद्र सहवाग
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग त्रियुगीनारायण में अपने करीबी के विवाह समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने इस पवित्र स्थान की प्रशंसा की और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग अपने मैनेजर के शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण पहुंचे। वह दो दिनों से सीतापुर में एक होटल में रुके थे। सहवाग के मैनेजर अमृतांश व नेहा ने अपनी शादी के लिए शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण को चुना। उन्होंने त्रियुगीनारायण मन्दिर में हिन्दू परम्परा के अनुसार विधि विधान से शादी की।
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि यह स्वर्ग से भी सुंदर स्थान है। उन्होंने कहा कि यहां भगवान केदारनाथ स्वयं विराजमान हैं। यह उनका सौभाग्य है कि वह यहां पहुंचे। त्रियुगीनारायण मन्दिर में पहुंचकर उन्होंने पूजा कर आशीर्वाद लिया। मंगलवार को वह देहरादून रवाना हो गए। इस मौके पर उनके तीर्थ पुरोहित गिरीशचन्द्र भट्ट, सर्वेश नंद, आशीष गैरोला, योगेन्द्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।