उत्तराखंड के सहायक अध्यापक एल .टी. का अभिलेख सत्यापन स्थगित

उत्तराखंड के सहायक अध्यापक एल .टी. का अभिलेख सत्यापन स्थगित

देहरादून:– उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत सहायक अध्यापक एल०टी० हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य, कला, व्यायाम, गृहविज्ञान, वाणिज्य, संगीत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली विषय की दिनांक 08-08-2021 को आयोजित लिखित परीक्षा के आधार पर दिनांक 31 दिसम्बर 2021 को विभिन्न विषयों की अभिलेख सत्यापन हेतु जारी श्रेष्टता सूची के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन हेतु आयोग की विज्ञप्ति / अधिसूचना संख्या 447 दिनांक 17 फरवरी, 2022 के द्वारा दिनांक 09 मार्च, 2022 से 23-03-2022 तक विषयवार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अभिलेख सत्यापन का कार्य आयोग कार्यालय में किया जाना पूर्व निर्धारित था उपरोक्त के सम्बन्ध में समस्त चयनित अभ्यर्थियों को एतदद्वारा सूचित करना हैl

कि सहायक अध्यापक एल०टी० व्यायाम विषय के संदर्भ में मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल में योजित याचिका संख्या-308 / एसएस/2022 सुनीता बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य में मा० न्यायालय द्वारा दिनांक 25-02-2022 को पारित आदेश के अनुपालन में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत सहायक अध्यापक एल०टी० के विभिन्न विषयों के अभिलेख सत्यापन हेतु दिनांक 09-03-2022 से 23-03-2022 तक का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है। कृपया समस्त चयनित अभ्यर्थी ध्यान दें कि अभिलेख सत्यापन हेतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोई अभ्यर्थी आयोग कार्यालय उपस्थित न होवें। अभिलेख सत्यापन हेतु नवीन कार्यक्रम की सूचना बाद में प्रसारित की जायेंगी।

News Glint

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *