उत्तराखंडक्राइम

2 किलो 34 ग्राम अवैध चरस के साथ 2 अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में

उत्तरकाशी:- एस0ओ0जी0 एवं कोतवाली उत्तरकाशी की संयुक्त टीम द्वारा 11 September की देर सायं को चैकिंग अभियान चलाया गया, चैकिंग के दौरान स्थान कुटेटी देवी मन्दिर से करीब 01 किमी0 आगे लम्बगांव रोड से दो युवक मनवीर सिंह पंवार एवं हरी सिंह राणा को मोटरसाईकिल संख्या UK10A-1088 में क्रमशः 01 किलो 38 ग्राम व 996 ग्राम (कुल 02 किलो 34 ग्राम) अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनों युवकों के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की धारा 8/20/60 में अभियोग पंजीकृत किया गया, वाहन उपरोक्त को मौके पर ही सीज कर दिया गया है।

पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि वह इसे खुद ही थोड़ा-थोड़ा करके तैयार करते हैं तथा बाद में अच्छे मुनाफे के लिए इसे ग्राहकों से सम्पर्क कर बेचते हैं। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- मनवीर सिंह पंवार पुत्र प्रताप सिंह पंवार निवासी ग्राम भड़कोट सटयालधार धौंतरी उत्तरकाशी उम्र 32 वर्ष।
2-हरी सिंह राणा पुत्र श्री शिवदत्त सिंह राणा निवासी ग्राम भड़कोट सटयालधार धौंतरी उत्तरकाशी उम्र 28 वर्ष।

बरामद माल-
2 किलो 34 ग्राम अवैध चरस ( कीमत करीब 2,03500 रु0)

पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 5000 रु0 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *