AAP – महंगाई के विरोध में सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

AAP – महंगाई के विरोध में सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

रादौर:- घरेलू गैस, पेट्रोल व डीजल के दामों में भारी वृद्धि किए जाने पर शनिवार को आम आदमी पार्टी ने क्षेत्र में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ रोष जताया। कार्यकर्ताओं ने रणधीर चौधरी, सतीश धौडंग व शिवकुमार शास्त्री के नेतृत्व में सरकार विरोधी प्रदर्शन कर पेट्रोल, डीजल, गैस व अन्य खाद्य पदार्थों के दामों में की वृद्धि वापस लेने की मांग की। इस दौरान आप ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेेबाजी की। वहीं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बिजली के दाम, टोल टैक्स बढ़ाने का भी विरोध किया।

यहां आप नेता रणधीर चौधरी, सतीश धौडंग व शिवकुमार शास्त्री ने कहा कि सरकार ने रसोई गैस, पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि कर जनता की कमर तोड़ दी है। कोरोना संक्रमण के प्रभाव के कारण पहले ही लोग बेरोजगारी व आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। ऐसे में सरकार हरदिन महंगाई बढ़ाकर लोगों का जीना मुहाल कर रही है। इस दौरान नरेश लाल कांबोज, जंगशेर राणा, रूपेश पलाका, सुदेश कुमार, जयकिशन शर्मा, कपिल पंडित, हरजिंद्र सिंह मल्ली, शलिंद्र कांबोज, कुलविंद्र कौर व अन्य मौजूद रहे।

News Glint

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *