अल्मोड़ा पुलिस ने मां नन्दा देवी मेले में अपनी माँ से बिछुड़ी नन्ही बालिका को खोजकर लौटाई उदास चेहरे की रौनक
अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा नगर में मां नन्दा देवी मेले के दौरान मंदिर परिसर में एक नन्ही बालिका भीड़ में अपनी माँ से बिछड़ गई थी, काफी खोजबीन के बाद भी नही मिल रहा थी, तो उसकी माँ द्वारा नन्ही बालिका के खो जाने की सूचना ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को दी तो मेला प्रभारी संजय जोशी द्वारा मन्दिर परिसर में ड्यूटीरत महिला का0 गार्गी रानी, महिला का0 पल्लवी को अपनी माँ से बिछुड़ी नन्ही बालिका की शीघ्र तलाश हेतु निर्देशित किया गया, महिला पुलिस कर्मियों द्वारा परिसर में लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाकर काफी मशक्कत के बाद नन्ही बालिका को खोज लिया गया, नन्ही बालिका को उसकी माँ के सुपुर्द किया गया । बिछुड़ी नन्ही बालिका की माँ व प्रत्यदर्शियों ने अल्मोड़ा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की*।