कालसी क्षेत्र में एक और दुर्घटना, तीन की गई जान
देहरादून:- देहरादून के थाना कालसी क्षेत्र में जहां कल एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर, उसमें सवार 8 लोग घायल हो गए थे वही आज क्षेत्र में पुनः एक और दुर्घटना हुई जिसमें कार खाई में जा गिरी और उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि आज देहरादून जिले के कालसी इलाके के कोठी इच्छाड़ी में एक वाहन करीब डेढ़ सौ मीटर खाई में गिर गया। जिससे वाहन में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.
पुलिस के अनुसार दुर्घटना में मारे गए शवों की शिनाख्त कर ली गई है. बताया जा रहा है कि कार लगभग डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ सहित संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया गया।
नाम पता मृतक व्यक्ति
1- दिलशाद पुत्र इब्राहिम नि0 नेरवा हिमाचल प्रदेश, उम्र 24वर्ष।
2- रमिश रांता पुत्र रामानंद नि0 कोटी सराय तहसील नेरवा हिमाचल प्रदेश, उम्र 34 वर्ष।
3- विक्रम पुत्र रमेश नि0 कोटी सराय तहसील नेरवा हिमाचल प्रदेश, उम्र 31 वर्ष।