रायपुर पुलिस की सट्टा खिलाने वालो पर बड़ी कार्यवाही, अलग अलग स्थानो से 03 मुख्य सट्टा बुकी गिरफ्तार
देहरादून:- सटोरियों के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई के तहत मिली सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष थाना रायपुर कुंदन लाल द्वारा थाना रायपुर क्षेत्र में सट्टा खिलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही हेतु 03 टीमें गठित कर रवाना की गई।
गठित पुलिस टीम द्वारा अंबेडकर कॉलोनी रायपुर में ऐसे तीन व्यक्तियों को चिन्हित किया गया जो अलग-अलग घरों में सट्टा खिलाने का कार्य कर रहे है। उक्त तीनों सटोरियों की पूर्ण जानकारी करते हुए पुलिस टीम द्वारा एक ही समय पर तीनों व्यक्तियों के घर में एक साथ दबिश दी गई।
पुलिस टीम द्वारा अंबेडकर कॉलोनी रायपुर से अलग-अलग घरों से सट्टा खिलाने वाले मुख्य बुकी मिथुन ,आकाश व मोहम्मद फैजान को गिरफ्तार किया गया। तीनों के कब्जे से सट्टे की धनराशि कुल ₹13800/- तथा सट्टा के दस्तावेज बरामद किए गए। तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना रायपुर में अलग अलग जुआ अधिनियम में कुल 03 अभियोग पंजीकृत किए गए।
उधर सटोरियों के खिलाफ अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रायपुर कुंदनलाल ने बताया कि वर्ष 2023 में रायपुर पुलिस द्वारा अब तक कुल 16 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कुल 10 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। जिनके कब्जे से ₹61,240/- नगद व उनके बैंक अकाउंट में ₹ 7,65,000/- फ्रिज कराए जा चुके हैं।
2-आकाश कुमार पुत्र मनीष कुमार निवासी अंबेडकर कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष
3-मौ.फैजान पुत्र मो. मेहरबान निवासी अंबेडकर कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून उम्र 29 वर्ष