Friday, April 18, 2025
Latest:
अन्य राज्यराजनीतिराष्ट्रीय

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने की बड़ी कार्रवाई, पार्टी ने किया सात बागी नेताओं को बाहर

गुजरात:- गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। पार्टी ने सात बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन पूर्व विधायकों ने इस बार टिकट कटने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया था, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

 जानकारी के मुताबिक, इन सातों विधायकों का टिकट इस बार काट दिया गया था। इसके बाद से ये विधायक लगातार टिकट की मांग कर रहे थे। हालांकि, टिकट न मिलने के बाद इन विधायकों ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बताया, सातों विधायकों को छह साल के लिए निलंबित किया गया है।

भाजपा ने जिन विधायकों को निलंबित किया है, उनमें नर्मदा जिले के नंदोद से हर्षद वसावा, जूनागढ़ के केशोद से अरविंद लडानी, सुरेंद्रनगर से छत्रसिंह गुंजारिया, वलसाड से केतन भाई पटेल, राजकोट ग्रामीण से भरत भाई चावड़ा,  गिर सोमनाथ जिले के वेरावल से उदय भाई शाह और अमरेली  करण भाई बरैया को शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *