उत्तराखंड

देहरादून में रहस्यमयी स्थिति में बरामद हुए महिला व युवक के शव, हत्या की आशंका पर जांच में जुटी पुलिस

देहरादून:- देहरादून में दो अलग अलग जगहों पर एक महिला औऱ एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस के मुताबिक दोनों की हत्या कर उनके शव को फेंक दिया गया है। पुलिस का कहना कि पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही उनके हत्या का खुलासा होगा।

दरअसल आज गुरूवार को कोतवाली पटेल नगर को सूचना मिली की आईएसबीटी क्षेत्र में धारावाली के पास मंदिर के पीछे खाली प्लॉट में एक युवक का शव पड़ा है। जब पुलिस वहां पहुंची और युवक की पहचान करने की कोशिश की तो मृतक की शिनाख्त धारावाली, मोहब्बेवाला, पटेलनगर के रोहित पुत्र बाबूराम के रूप में हुई। युवक की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने शव का पंचानामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या की गई है और अपराध को छिपाने के लिए शव को पानी से भरें प्लॉट में फेंक दिया गया है।

मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि मृतक रोहित POP का कार्य करता था और बुधवार की सुबह मजदूरी के लिए घर से निकला था। तब से वह घर नही आया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही युवक की हत्या का कारणों का पता लगा कर हत्यारों को जेल की सलाखो के पीछे डाला जाएगा।

वही दूसरी ओर देहरादून के ही कोतवाली विकासनगर में शक्ति नहर ढालीपुर इंटेक में एक महिला का शव तैरता हुआ बरामद हुआ। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने जल पुलिस की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाया। शव की पहचान रजिया पुत्री शौकत के रूप में हुई है जो कोतवाली विकास नगर के ही जीवनगढ़ डाकपत्थर की निवासी थी। उसकी उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है। बुधवार को कोतवाली नगर मृतक युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया दिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही युवती के हत्या का खुलासा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *