उत्तराखंडक्राइम

60 लाख कीमत की स्मैक के साथ यू0पी0 के 02 स्मैक तस्करों को SOG Nainital व कोतवाली लालकुआं पुलिस ने किया गिरफ्तार,

हल्द्वानी:- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 नैनीताल एवं उ0नि0 गुरविन्दर कौर, चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता* मय कर्म0गण की संयुक्त टीम के द्वारा दिनांक 25/7/22 को पुराना सुभाषनगर बैरियर से 20 मीटर नगला की ओर जाने वाले रास्ते के पास लालकुआँ से चैकिंग के दौरान वाहन संख्या DL-5SB-9702 स्कूटी को रोककर चैक किया गया तो स्कूटी में सवार दोनों व्यक्तियों से भारी मात्रा में स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगण ने अपना नाम साजिद पुत्र लईक अहमद निवासी कस्बा शीशगढ़ मोहल्ला गड़ी थाना शीशगढ़ जिला बरेली उम्र 34 वर्ष तथा दिलशाद पुत्र स्व0 अब्दुल सलाम निवासी कस्बा शीशगढ़ मौहल्ला गड़ी थाना-शीशगढ़ जिला बरेली उम्र-20 वर्ष बताया दोनों के कब्जे से अलग-अलग मात्रा में साजिद के कब्जे से 327 ग्राम स्मैक व दिलशाद के कब्जे से 280 ग्राम स्मैक कुल 607 ग्राम स्मैक* बरामद किया गया।

इतनी अधिक मात्रा में स्मैक बरामद होने के सम्बन्ध मे अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगणो ने बताया कि हम उक्त *स्मैक स्वयं बनाते है बिक्री करने हल्द्वानी लालकुआं नैनीताल के आस पास क्षेत्र मे अधिक कीमत में बेचकर पैसे कमा लेते है स्मैक को बेचकर होने वाला मुनाफे* को हम दोनो आपस मे बांट लेते हैं।

दोनों अभियुक्तगणों के विरूद्ध कोतवाली लालकुआं में एफआईआर नं0 210/22 धारा 8/21/ 60 NDPS Act पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त/बरामद माल:
1- साजिद पुत्र लईक अहमद निवासी कस्बा शीशगढ़ मोहल्ला गड़ी थाना शीशगढ़ जिला बरेली उम्र 34 वर्ष

बरामद मालः- 327 ग्राम स्मैक
2- दिलशाद पुत्र स्व0 अब्दुल सलाम निवासी कस्बा शीशगढ़ मौहल्ला गड़ी थाना- शीशगढ़ जिला बरेली उम्र- 20 वर्ष
* बरामद मालः- 280 ग्राम स्मैक बरामद होना मय वाहन संख्या DL-5SB-9702 स्कूटी*

डीआईजी कुमाऊं रेंज नैनीताल द्वारा टीम को 30,000/-रु0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को 20,000/- रु0 नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *