उत्तराखंडराजनीति

कैबिनेट मंत्री महाराज ने किया सतपुली व स्यूंसी झील का वर्चुअल शिलांयास

पौड़ी:- प्रदेश के पर्यटन मंत्री एवं चौबटटखाल विधायक सतपाल महाराज ने चौबटटाखाल विधानसभा के सतपुली और स्यूंसी में बनने वाली झील का वर्चुअल शिलान्यास किया। इसके साथ ही बीरोंखाल ब्लाक की 10 करोड़ 88 लाख 61 हजार की धनराशि से निर्मित होने वाली ललितपुर रसिया महादेव (जीवोवी) पंपिंग पेयजल योजना, 2284.84 लाख की वेदीखाल (जीओवी) पंपिंग पेयजल योजना, जयहरीखाल की 22 करोड़ 21 लाख 1 हजार की लागत की गुजरखंड ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना और एकेश्वर ब्लाक की 25 करोड़ 1 लाख 32 हजार की लागत से बनने वाली भूमिया डांडा किनगोडीधार पंपिंग पेयजल योजना के साथ-साथ पाबौ ब्लाक के किर्खू-पांग-पिनानी मोटर मार्ग से मरखोला तक अवशेष मोटर मार्ग के निर्माण कार्य, 21.78 लाख के विकासखंड एकेश्वर के अंतर्गत मरचूला, सराईखेत बैंजरों पोखडा सतपुली पौड़ी मोटर मार्ग के निर्माण कार्य, 55.68 लाख के डीब बैण्ड से किमोली मोटर मार्ग के स्कपर एवं दीवार निर्माण कार्य, विकासखंड बीरोंखाल के अंतर्गत 3.63 लाख के ग्राम भैसौडा को भैसौडा-बयेडा मिसिंग लिंक मोटर मार्ग जोड़ने हेतु मोटर मार्ग के विस्तारीकरण का शिलान्यास किया।

महाराज ने नाबार्ड योजना के तहत बीरोंखाल ब्लाक के सिसई, कंडा तल्ला ग्राम में 176.76 लाख की लिफ्ट सिंचाई योजना, रतकोट-बांगर स्प्रिंकलर प्रणाली पर आधारित 110.58 लाख की लिफ्ट निर्माण योजना, ग्राम जिवई एवं सुखई में स्प्रिंकलर प्रणाली पर आधारित 296.82 लाख की लिफ्ट निर्माण योजना और ग्राम कुण्ड तोल्यूं में 103.16 लाख की लिफ्ट निर्माण योजना के साथ साथ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 241.73 लाख की लागत से निर्मित सिमार से ग्वाड़ तल्ला मोटर मार्ग का लोकार्पण भी किया। कहा कि वे चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में सभी प्रकार के विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का प्रयास कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *