उत्तराखंडदेहरादून

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने घोषणाओं के क्रियान्वयन एवं पूर्ति हेतु होने वाली सभी गतिविधियों की टाइमलाइन निर्धारित किए जाने के दिए निर्देश

देहरादून:- मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने आज सचिवालय में चम्पावत जनपद हेतु मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को सभी घोषणाओं के क्रियान्वयन एवं पूर्ति हेतु होने वाली सभी गतिविधियों की टाइमलाइन निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित घोषणाओं हेतु अधिकारियों को फेज वन और फेज टू हेतु सभी प्रक्रियाओं में गति लाने और तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिम कार्बेट ट्रेल के लिए डीएफओ को शीघ्र डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने चम्पावत को पर्यटन मानचित्र में लाने हेतु मास्टर प्लान तैयार किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए कंसल्टेंट नियुक्त किया जाए। मुख्य सचिव ने शारदा नदी से कटाव रोकने हेतु बाढ़ सुरक्षा कार्यों में तेजी लाते हुए शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग के तहत मंच उप तहसील को शीघ्र क्रियाशील किए जाने और धर्मस्व विभाग को पूर्णागिरी, देवीधुरा मंदिर एवं गोलज्यू कॉरिडोर के विकास हेतु एक ठोस कार्य योजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सैनिक कल्याण विभाग को बनबसा में सैनिक स्मारक का निर्माण भी शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री आर. के. सुधांशु, सचिव श्री दिलीप जावलकर, श्री अरविंद सिंह ह्यांकी एवं श्री रविनाथ रमन सहित सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *