महंगाई के विरोध में आज कांग्रेस ने देहरादून में प्रदर्शन किया, महंगाई व जीएसटी के विरोध में उतरे कांग्रेस नेता गिरफ्तार
देहरादून:- महंगाई के विरोध में आज कांग्रेस ने देहरादून में प्रदर्शन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई,आटे, दूध,छांछ,पनीर,अस्पताल में इलाज पर जीएसटी लगाने, बेरोजगारी व अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस भवन से राज भवन के लिए जबरदस्त कूच किया। पुलिस ने हाथीबड़कला पर बैरिकेड लगा कर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया एवं उन्हें राजभवन तक नहीं जाने दिया। रोकने पर कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़ कर राजभवन जाने का प्रयास किया।
इस दौरान करण माहरा, यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह,सूर्यकांत धस्माना, विधायक विक्रम नेगी, आदेश चौहान,वीरेंद्र जाती, रवि बहादुर, भुवन कापड़ी,फुरकान, अनुपमा रावत, सुमित हृदयेश, रंजीत रावत समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन कूच के दौरान गिरफ्तार किए गए एवं पुलिस लाइन ले जा कर एक घण्टे बाद रिहा किया गया.