डॉक्टर को साइबर ठगों ने बिजली बिल जमा न होने का मैसेज भेज कर ठग लिए 75 हजार
देहरादून: बिजली बिल जमा नहीं होने का संदेश भेजकर साइबर ठगों ने डाक्टर को 75 हजार रुपये का चूना लगा दिया। डाक्टर के घर में निर्माण काम चल रहा था। बिजली कटे होने के डर से उन्होंने संदेश में आए नंबर पर संपर्क किया। उन्होंने मदद का झांसा देकर पीड़ित को चूना लगाया। पीड़ित ने ठगी को लेकर नेहरू कॉलोनी थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धोखाधड़ी डा. नवीन चंद निवासी डिफेंस कॉलोनी के साथ हुई। उनके घर में रिपेयरिंग का काम चल रहा है। तीन अगस्त को उनके मोबाइल पर संदेश आया कि बिजली बिल भुगतान नहीं होने के कारण उनका कनेक्शन काटा जा रहा है। मदद के लिए उसमें एक मोबाइल नंबर दिया गया था। पीड़ित ने कहा कि इस दो दिन पहले से उनके घर में लाइट नहीं थी और रिपेयरिंग का काम चल रहा था। तीन अगस्त को बिजली की जरूरत थी। इसलिए संदेश में आए नंबर पर संपर्क किया। इस दौरान सामने से बोले व्यक्ति ने मदद का झांसा देकर पीड़ित के बैंक खाते से 75 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी प्रदीप चौहान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।