दिल्ली शराब घोटाला मामला: ईडी ने बीआरएस नेता के. कविता को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने बड़ा कदम उठाते हुए तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, बीआरएस नेता के कविता को प्रवर्तन निदेशालय ने हैदराबाद में हिरासत में लिया है।
कविता को पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा है। जांच टीम ने शुक्रवार को हैदराबाद में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता कविता के घर पर छापेमारी के कुछ घंटों बाद यह कार्रवाई की।
दिल्ली शराब घोटाला केस में केसीआर की बेटी के. कविता की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
केसीआर की बेटी कविता गिरफ्तार
इससे पहले ईडी की टीम ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को दो समन भेजे थे। हालांकि, उन्होंने इसे नजरअंदाज किया। ईडी के समन के खिलाफ कविता ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। उन्होंने कोर्ट में जमानत याचिका लगाई। हालांकि, उन्हें सर्वोच्च अदालत से भी राहत नहीं मिली। मामले में अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी। दूसरी ओर ईडी अधिकारियों ने शुक्रवार को के कविता के हैदराबाद आवास पर रेड के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।