उत्तराखंडक्राइम

माल सहित पकड़ा गया ड्रग सप्लायर मिक्की वारसी

नैनीताल:- जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा वर्तमान में त्यौहारी सीजन के दौरान बढते अपराधो की रोकथाम व अवैध स्मैकतस्करी के विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी पुलिस व एसओजी टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में निगरानी के दौरान पुलिस व एसओजी टीम को खुफिया सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बाहरी क्षेत्रो से भारी मात्रा में स्मैक खरीदकर हल्द्वानी क्षेत्र में सप्लाई कर रहा है सूचना के आधार पर पुलिस एवं एसओजी संयुक्त टीम द्वारा कार्यावाही करते हुए दिनांक 30.09.2022 को मौ0 मिक्की वारसी पुत्र मौ0 हनीफ निवासी नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास थाना बनभूलपुरा को सतवाल पैट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया है ।

तलाशी से उसके पास से103 ग्राम अवैध स्मैक व एक इलैक्ट्रोनिक तराजू बरामद* हुई है प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वो राजमिस्त्री का कार्य करता है अधिक पैसो के लालच में स्मैक तस्करी करना शुरू कर दिया एवं बहेड़ी बरेली के तस्करो से सस्ते दाम में स्मैक खरीदकर स्वयं के इलैक्ट्रॉनिक तराजू से पुडिया बनाकर ग्राम के हिसाब से जैसा ग्राहक मिले उसी के अनुसार 4 से 5 हजार रूपये में बेच देते है अभियुक्त इससे पहले थाना बनभूलपुरा व थाना हल्द्वानी से स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है एवं पकडे गये अभियुक्त के साथी सलमान व महर आलम की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:–
अभियुक्त मौ0 मिक्की वारसी पुत्र मौ0 हनीफ निवासी नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल ।

गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी का विवरण:-
गिरफ्तार अभियुक्त मौ0 मिक्की वारसी के कब्जे से 103 ग्राम अवैध स्मैक व एक इलैक्ट्रॉनिक तराजू व मोटर साइकिल स्पलेण्डर न0 यूके04 एन 8983 बरामद की गयी है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–

01- मु0 एफआईआर न0 – 255/21 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट थाना हल्द्वानी
02- मु0 एफआईआर न0 – 226/21 धारा 8/21/29 थाना बनभूलपुरा

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा ₹5000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम हेतु 01 जनवरी 2022 से अब तक की गई कार्यवाही:-

1- 3.584 kg स्मैक,
2- 20 kg गांजा,
3- 541gm हीरोइन,
4- 3237 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *