पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा मतदान ड्यूटी में लगे कार्मिकों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
रुद्रप्रयाग:- विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोविड ग्रसित एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं हेतु डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाना है। इस हेतु जनपद स्तर पर भी पोलिंग पार्टियां गठित की गयी हैं, प्रत्येक पोलिंग पार्टियों के साथ निर्धारित संख्या में सुरक्षाकार्मिकों को भी तैनात किया गया है।
पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा मतदान ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों को भली-भांति ब्रीफ किये जाने हेतु सम्बन्धित पुलिस उपाधीक्षकों व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। निर्गत निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा रुद्रप्रयाग विधानसभा से सम्बन्धित 16 टीमों में नियुक्त सुरक्षा कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत करते हुए निर्देशित किया गया कि, आपके द्वारा निष्पक्ष रहकर मतदान करवाया जाना है। और इस अवधि में स्वयं भी कोविड नियमों का पालन करना है।
साथ ही जनपद में हो रही बारिश के चलते जिन कार्मिकों के पास स्वयं की बरसाती नहीं थी, पुलिस लाइन के माध्यम से ऐसे कार्मिकों को बरसाती भी उपलब्ध करायी गयी। आज रवाना की गयी उक्तानुसार टीमें आगामी 05 फरवरी तक उनको आवंटित कार्यक्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया सुनिश्चित करायेंगी।जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान कराये जाने हेतु प्रतिबद्व है।
पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा पुलिस उपाधीक्षकों व थाना प्रभारियों को जनपद में स्थापित बैरियरों पर हो रही चेकिंग को प्रभावी बनाये जाने हेतु स्वयं भ्रमण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्गत निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक, गुप्तकाशी श्री विजेन्द्र दत्त डोभाल तथा पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा उनके सर्किल क्षेत्र के थाना प्रभारियों के साथ समय-समय पर जनपद में स्थापित बैरियरों की चेकिंग इत्यादि का निरीक्षण करते हुए नियुक्त कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं।