सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो का बढ़ाया मानदेय
उत्तराखंड:- दिनांक 2 अक्टूबर को धनतेरस के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री एवं मति रेखा आर्या ने प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्तीओ का 1800 ,मिनी आगनवाड़ी को 1500 व सहायिकाओं को 1500 प्रतिमाह मानदेय बढ़ोतरी कर मुख्यमंत्री घोषणा पूरी कर एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है। जिस पर हजारों आंगनवाड़ी कार्यक्रतियो ने मुख्यमंत्री आवास पर ढोल नगाड़ों के साथ खूब जश्न मना कर माननीय मुख्यमंत्री व अपनी विभागीय मंत्री श्रीमती रेखा आर्या का कोटि कोटि धन्यवाद दिया और मुख्यमंत्री और मंत्री के जिंदाबाद के नारे लगाए और 2022 में भाजपा सरकार बनाने का आशीर्वाद दिया।
गौरतलब है कि राज्य के विभिन्न आंगनवाड़ी संघठनो द्वारा मानदेय वृद्धि की मांग की जा रही थी जिस आज माननीय मुख्यमंत्री जी घोषणा को पूरा किया है। प्रदेश की वीरांगनाओं ने धनतेरस के शुभ अवसर पर मा.मंत्री रेखा आर्या एवं माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया। और मंत्री रेखा आर्या के साथ ढोल नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुची। और साथ ही सरकार द्वारा कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव हेतु कार्यरत प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों मिनी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को 5 माह तक ₹2000 प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दिए जाने व मानदेय में वृद्धि किए जाने की घोषणा करने के बाद सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकों ने आज यमुना कॉलोनी स्थित आवास में आकर ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से मुंह मीठा करके खुशी व्यक्त की एवं धन्यवाद दिया। माननीय मंत्री जी ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को उनके संघर्ष के लिए बधाई दी
इस दौरान माननीय कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य जी ने स्वयं ढोल बजा कर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की हौसला अफजाई की और उनकी खुशी में स्वयं को शामिल कर उनको अपनी बहन बताया। सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने राज्य सरकार जिंदाबाद और बाल विकास मंत्री जिंदाबाद के नारे लगाए लगाते हुए रेखा आर्या जी को 2022 में जीत का आशीर्वाद दिया। पुनः समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को बहुत-बहुत बधाई।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आंगनबाड़ी सहायिकाओं तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राज्यांश के रूप में निर्धारित किये गये मानदेय के पूर्व निर्गत शासनादेशों को अतिक्रमित करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आंगनबाड़ी सहायिकाओं तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निम्न तालिका के स्तम्भ-5 के अनुसार राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाले मासिक पुनरीक्षित मानदेय की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते है:
2- आई०सी०डी०एस० विभाग के अन्तर्गत वर्तमान समय में कुल आंगनबाडी कार्यकत्रियों की संख्या-14947 आंगनबाड़ी सहायिकाओं की संख्या 14947 एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की संख्या 5120 इस प्रकार कुल संख्या 35014 है, जिनके मासिक मानदेय पर होने वाला व्यय निम्नानुसार अनुदान संख्या- 15 30 एवं 31 के माध्यम से व्यय किया जायेगा
1. अनुदान संख्या-15 के लेखाशीर्षक-2235 सामाजिक सुरक्षा तथा कल्याण-02- समाज कल्याण- 102- बाल कल्याण-01-केन्द्र द्वारा पुरोनिधानित योजना-03- परि योजनाओं पर राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला पुष्टाहार कार्यक्रम के अन्तर्गत समन्वित बाल विकास पोषहार हेतु ईंधन, कच्चा माल आदि की व्यवस्था-03-पुष्टाहार कार्यक्रमों के अन्तर्गत दिया जाने वाला पोषाहार, पोषाहार हेतु ईंधन, कच्चा माल आदि की व्यवस्था (आई०सी०डी०एस० योजना के अन्तर्गत मानक मद-08 पारिश्रमिक
के नामे डाला जायेगा। 2. अनुदान संख्या-30 के लेखाशीर्षक-2235 सामाजिक सुरक्षा तथा कल्याण-02-समाज कल्याण- 102-बाल कल्याण-02- अनुसूचित जातियों के लिए स्पेशल कम्पोनेट प्लान-02- समन्वित बाल विकास परियोजनाओं पर दिये जाने वाला पुष्टाहार (आई०सी०डी०एस० योजना) के अन्तर्गत मानक मद-08 पारिश्रमिक के नामे डाला जायेगा।
कल्याण-02- समाज कल्याण-103-महिला कल्याण 200-अन्य राहत के उपाय-03-समन्वित बाल विकास योजनाएं अनुसूचित जनजातीय केन्द्रों पर राज्य सरकार मानदेय (22350279604 से स्थानान्तरित) के अन्तर्गत मानक मद-08 पारिश्रमिक के नामे डाला जायेगा।
3. अनुदान संख्या-31 के लेखाशीर्षक-2235 सामाजिक सुरक्षा तथा 3 संशोधित दरें शासनादेश निर्गत होने की तिथि से लागू होंगी। यह आदेश वित विभाग, उत्तराखण्ड शासन के अशा0संख्या-18240 / xxVil(1)/2021 दिनांक 02 नवम्बर,
4. 2021 में प्राप्त उनकी सहमति से निर्गत किये जा रहे हैं।