ऋषिकेश के मीरा नगर में दिन दहाड़े घर में घुस आया गुलदार
ऋषिकेश:- ऋषिकेश के मीरा नगर में आज दिन में एक गुलदार घुस आया। गुलदार के आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया तो वही लोगों की भीड़ देखकर गुलदार नंद किशोर त्यागी के मकान में घुस गया। स्थानीय लोगों ने वन अधिकारियों को पुलिस को इसकी सूचना दी। वही मौके पर पहुंचे वन कर्मचारियों ने गुलदार को पकड़ने का प्रयास किया तो इसी दौरान गुलजार ने रेंज अधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
बताया जा रहा है कि उस घर का पता लगने पर , जिसमें गुलदार घुसा है, रेंज अधिकारी ललित मोहन नेगी घर के अंदर घुस गए थे और इसी दौरान गुलदार ने उन पर हमला किया। वन अधिकारी के चेहरे एवं हाथ पर गुलजार के पंजों के निशान हैं और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर घर से निकलने के बाद गुलदार पास के ही बगीचों में घुस गया जिसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे थे। गुलदार के इस प्रकार क्षेत्र में घुसने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।